scorecardresearch

इतने करोड़ की बिकी है नील आर्मस्ट्रोंग की MoonWalk वाली तस्वीर, नासा की 70 से ज्यादा तस्वीरें भी हैं शामिल 

बज एल्ड्रिन की तस्वीर को 5,373 यूरो यानि लगभग 4,52,000 रुपये में बेचा गया है. ये तस्वीर जुलाई 1969 में ली गई थी, जिसमें पहली बार इंसान को चंद्रमा पर उतरते हुए दिखाया गया था. बता दें, इसे उस वक्त इतना पसंद किया गया था कि लाइफ मैगजीन के कवर पेज समेत कई पब्लिकेशन्स ने इसे छापा था. 

मूनवॉक (तस्वीर साभार: ब्रून रासमुसेन) मूनवॉक (तस्वीर साभार: ब्रून रासमुसेन)
हाइलाइट्स
  • 1.5 करोड़ रुपयों का लगाया था अनुमान 

  • 74 तस्वीरों में से 73 तस्वीरों को बेचा गया है

आइकोनिक मून सेल्फी, स्पेस से देखी गई पृथ्वी की दुनिया की सबसे पहली तस्वीर और 'मूनवॉकिंग' एस्ट्रोनॉट…. इन तस्वीरों ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. इनका इतना क्रेज था कि एक समय में दुनिया भर के इंटरनेशनल पब्लिकेशन के कवर पर इन्होंने अपनी जगह बनाई थी. बुधवार को नासा की  इन 74 ओर‍िजिनल तस्‍वीरों को डेनमार्क के कोपेनहेगन में 9 मार्च को नीलाम किया गया है. इनमें 'मूनवॉकिंग एस्ट्रोनॉट’ वाली तस्वीर 155,000 यूरो यानि लगभग 1.3 करोड़ रुपये से ज्यादा में बेची गई है. 

कितने-कितने में बिकी कौन सी तस्वीर?

एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, बज एल्ड्रिन की तस्वीर को 5,373 यूरो यानि लगभग 4,52,000 रुपये में बेचा गया है. ये तस्वीर जुलाई 1969 में ली गई थी, जिसमें पहली बार इंसान को चंद्रमा पर उतरते हुए दिखाया गया था. बता दें, इसे उस वक्त इतना पसंद किया गया था कि लाइफ मैगजीन के कवर पेज समेत कई पब्लिकेशन्स ने इसे छापा था. 

73 तस्वीरों को बेचा गया 

इस ऑक्शन में नासा की कुल 74 यूनिक फोटोग्राफ को शामिल किया गया था. इन तस्वीरों में साल 1960 और 1970 के बीच में अपोलो मिशन के समय चंद्रमा पर ली गई 26 तस्वीरें शामिल थीं. ब्रून रासमुसेन ऑक्‍शन हाउस के मुताबिक इन 74 तस्वीरों में से 73 तस्वीरों को बेचा गया है. 

1968 में अपोलो 8 मिशन के दौरान इंसानों द्वारा देखी गई धरती की पहली रंगीन तस्वीर सबसे ज्यादा कीमत पर बेची गई है.

1.5 करोड़ रुपयों का लगाया था अनुमान 

रॉयटर्स के मुताबिक, ब्रून रासमुसेन से एक विदेशी कलेक्टर ने ऑक्शन के लिए संपर्क किया था. उन्‍होंने लगभग EUR 190,000  यानि करीब 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार 100 रुपये के कलेक्‍शन का अनुमान लगाया था. सबसे ज्यादा कीमत पर ‘अर्थराइज' की तस्वीर बेची गई. दिसंबर 1968 में अपोलो 8 पर चंद्रमा की परिक्रमा करते हुए अमेरिकी स्पेस एस्ट्रोनॉट विलियम एंडर्स ने इस तस्वीर को खींचा था. इसे लगभग 9,93,000 रुपये में बेचा गया है.

कई तस्वीरों को किया गया शामिल 

1960 और 1970 के दशक के दौरान नासा के अपोलो प्रोग्राम का उद्देश्य मनुष्यों को चंद्रमा पर उतारना और उन्हें सुरक्षित रूप से वापस लाना था. नीलामी में बेची गई कई तस्वीरों में सैटर्न V की भी एक तस्वीर शामिल थी, जो इंसानों को पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकालने और अपोलो 8 में चंद्रमा की ओर ले जाने वाला पहला रॉकेट था. इसके अलावा इनमें 1969 में अपोलो 11 मिशन की तस्वीरें भी थीं जब नील आर्मस्ट्रांग ने एल्ड्रिन के साथ चंद्रमा पर अपना पहला कदम रखा था.