scorecardresearch

खुलेंगे राज! UFO पर अब होगी रिसर्च, NASA ने 16 लोगों को मिलाकर बनाई टीम... अगले साल आएगी रिपोर्ट

नासा ने 16 लोगों की टीम बनाई है जो अब यूएफओ पर रिसर्च करने वाली है. ये टीम अगले साल अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली है. इसकी मदद से अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना का बार में और विस्तार से जाना जा सकेगा.

यूएफओ यूएफओ
हाइलाइट्स
  • यूएफओ पर रिपोर्ट भी होगी तैयार 

  • ये स्टडी 24 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है

शुरुआत से ही यूएफओ और एलियन को लेकर कई खबरे आती रहती हैं. हालांकि, एलियन हैं या नहीं इसको लेकर कई दशकों से रिसर्च चल रही है. नासा ने अब अनआइडेंटिफाइड ऑब्जेक्ट (यूएफओ) पर अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाने का सोचा है. इसी को लेकर नासा ने 16 लोगों की एक टीम बनाई है, जो अनआइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना (UAP) पर रिसर्च करने वाली है. ये स्टडी 24 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है और 9 महीने तक चलने वाली है. 

यूएफओ पर रिपोर्ट भी होगी तैयार 

नासा के अनुसार, टीम के निष्कर्षों की पूरी रिपोर्ट 2023 के मध्य में जारी की जाएगी. हालांकि, इस रिपोर्ट में यूएफओ के बारे में कोई क्लासिफाइड डेटा नहीं मिलने वाला है. ये रिपोर्ट अनक्लासिफाइड डेटा पर फोकस होने वाली है. साइंस मिशन डायरेक्टरेट के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन कहते हैं, “अंतरिक्ष और वातावरण में अज्ञात की खोज करना नासा का केन्द्र है. यूएफओ या यूएपी के बारे में जानने से हम हमारे आसमान में कौैन सी गतिनिधियां चल रही हैं इसके बारे में और बेहतर तरीके से जान सकेंगे. डेटा एक तरह की भाषा है जिसकी मदद से हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में जान सकते हैं जिनके बारे में हम आम तरीके से नहीं जान सकते हैं.”

क्या है यूएफओ?

यूएफओ को हम आम सी भाषा में उड़न तश्तरी के नाम से जानते हैं. आए दिन हमें इससे जुड़ी खबरे मिलती रहती हैं. ये एक डिस्क की तरह की दिखाई देती हैं. यही कारण है कि इन्हें हम उड़न तश्तरी कहते हैं. कभी कभी ये केवल एक ही दिखाई देती है तो कभी कभी कई सारी उड़न तश्तरी हमें एक साथ उड़ती दिखाई देती हैं. इसे लेकर कई सारे मिथ हैं. जैसे इनमें एलियन उड़ते हैं, या ये दूसरे ग्रहों से आती हैं. 

गौरतलब है कि इस टीम में डेविड स्परगल, एनामेरिया बेरिया, फेडरिका बेइनको, पाओला बॉनटेंपी, रेगी ब्रदर्स, जेन बस, नाडिया ड्रेक, माइक गोल्ड, डेविड ग्रीनस्पून, स्कॉट केली, मैट माउंटेन, वॉरेन रैन्डोल्फ, वॉटर स्कॉट, जोशुआ स्मेटर, कारलिन टोनरल और शैली रिट शामिल हैं. नासा का कहना है कि यूएपी के बारे में रिसर्च करनी इसलिए भी जरूरी है ताकि इससे एयरक्राफ्ट की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.