एलियंस हैं या नहीं इसको लेकर न जाने कितनी सदियों से चर्चाएं चल रही हैं. ऐसी में आए दिन हम एलियंस को लेकर कई खबरें सुनते हैं. सोशल मीडिया पर हम कई बार लोगों एलियन और यूएफओ वगैरह को लेकर दावे करते हुए देखा है. हालांकि, असल में ये हैं भी या नहीं इसे लेकर कोई ठोस सबूत किसी के पास नहीं हैं. दुनियाभर के वैज्ञानिक इसे लेकर रिसर्च कर रहे हैं.
अब इसी कड़ी में नासा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद नासा के द्वारा शेयर की गई मंगल क्रेटर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
HiRISE का इस्तेमाल करके ली गई है तस्वीर
बता दें, नासा ने मार्शियन क्रेटर के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) का उपयोग करके इस तस्वीर को कैप्चर किया है. इसे तस्वीर को शेयर करते हुए नासा ने कैप्शन में लिखा, "मार्टियन क्रेटर स्पॉट को मार्क किया है. ये मैप यहां 50 सेंटीमीटर (19.7 इंच) प्रति पिक्सेल के स्केल पर प्रोजेक्ट किया गया है.”
लोग बता रहे हैं एलियन का फुटप्रिंट
अब इस तस्वीर को देखकर सभी लोग चौंक गए हैं. नासा ने जो तस्वीर जारी की है उस तस्वीर में मंगल ग्रह पर एक गड्ढा दिखाई दे रहा, उसमें बड़े से फुटप्रिंट जैसे कुछ दिखाई दे रहे हैं. बता दें, इस तस्वीर को साढ़े 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
नासा की इस तस्वीर पर यूज़र्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है, “ये तो मार्स पर एलियन फुटप्रिंट जैसा दिख रहा है.” दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “ईश्वर की सारी रचना सुंदर हैं, और ब्रह्मांड इससे अछूता नहीं है.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “वाह! हमें वहां कब जाने को मिलेगा.”