आजकल हर कोई सेल्फी का दीवाना हो चुका है. लोग अलग-अलग कपड़ों और अतरंगी अंदाज में सेल्फी लेते रहते हैं. लेकिन इस बार किसी इंसान के नहीं बल्कि एक टेलीस्कोप के सेल्फी लेने की खबर सामने आई है. नासा के नए स्पेस टेलीस्कोप ने इसकी पहली स्टारलाइट को कैप्चर किया है और यहां तक कि इसके विशाल, सोने के आईने की एक सेल्फी भी ली है. बाल्टीमोर में स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के मार्शल पेरिन ने कहा, "यह सिर्फ एक वास्तविक वाह क्षण था."
टेलीस्कोप के हैं 18 सेगमेंट
हेक्सागोनल मिरर सेगमेंट कॉफी टेबल के आकार के हैं. अगले कुछ महीनों में इनको एक टेलीस्कोप के रूप में केंद्रित किया जाएगा, जिससे जून के अंत तक अंतरिक्ष विज्ञान के शोध शुरू हो जाएंगे. वेब दिसंबर में दक्षिण अमेरिका से लॉन्च हुआ और पिछले महीने अपने निर्धारित पर्च, 1 मिलियन मील (16 लाख किलोमीटर) दूर पहुंच गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के सभी 18 खंड डेढ़ महीने से सही तरीके से काम कर रहे हैं. टेलीस्कोप का पहला लक्ष्य उर्सा मेजर नक्षत्र में 258 प्रकाश वर्ष दूर एक चमकीला तारा था.
हबल टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी
10 बिलियन डॉलर यानी 753 अरब रुपए के इंफ्रारेड टेलीस्कोप को पुराने हो चुके हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी माना जाता है. यह टेलीस्कोप लगभग 10 खरब साल से भी पहले ब्रह्मांड में बनने वाले पहले सितारों और आकाशगंगाओं से प्रकाश की तलाश करेगी. यह जीवन के किसी भी संभावित संकेत के लिए बाहरी दुनिया के वातावरण की भी जांच करेगा.
अंतरिक्ष में छोड़ा गया अब तक का सबसे बड़ा आईना
वेब का 21-फुट (6.5-मीटर), सोने की परत चढ़ाया हुआ आईना अंतरिक्ष में अब तक छोड़ा गया सबसे बड़ा आईना है. टेलीस्कोप पर लगे एक इन्फ्रारेड कैमरे ने आईने की एक तस्वीर खींची, क्योंकि एक सेगमेंट टारगेट तारे पर टकटकी लगाए हुए था. नासा ने प्रत्येक मिरर सेगमेंट से स्टारलाइट के मोज़ेक के साथ सेल्फी जारी की. स्टारलाईट के 18 बिंदु एक काली रात के आकाश में उड़ती हुई चमकदार जुगनू से मिलते-जुलते हैं.