scorecardresearch

19 नवंबर को लगेगा 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण, असम समेत देश के कई राज्यों में दिखेगा

19 नवंबर को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगेगा. 3 घंटे 28 मिनट और 24 सेकेंड का लगने वाला चंद्र ग्रहण पिछले 600 सालों में सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा. भारत के कई राज्यों के लोग भी इसे देख सकेंगे.

चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण
हाइलाइट्स
  • 18 फरवरी 1440 को लगा था ऐसा चंद्र ग्रहण

  • अरुणाचल प्रदेश, असम में दिखेगा चंद्र ग्रहण

19 नवंबर को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा. इस तरह का चंद्र ग्रहण 580 साल बाद देखने को मिलेगा. इससे पहले ऐसा चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को देखा गया था. इसके बाद ऐसा चंद्र ग्रहण 8 फरवरी 2669 को देखने को मिलेगा.

भारत में भी दिखेगा चंद्र ग्रहण
यह चंद्र ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकेगा. भारत में अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में लोग चंद्र ग्रहण देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में भी लोग इसे देख सकेंगे. चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है.

साढ़े तीन घंटे का होगा चंद्र ग्रहण
कोलकाता के एमपी बिरला प्लानेटोरियम के डायरेक्टर डॉक्टर देबी प्रसाद द्वारी ने कहा कि आंशिक चंद्र ग्रहण भारतीय समय अनुसार दोपहर 12:48 बजे शुरू होगा और शाम 4:17 बजे तक रहेगा. यह 21वीं शताब्दी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा. 3 घंटे 28 मिनट और 24 सेकेंड का लगने वाला चंद्र ग्रहण पिछले 600 सालों में सबसे लंबा चंद्र ग्रहण होगा.