scorecardresearch

Explained: दुनिया में आज सबसे पॉपुलर है पिंक डायमंड, जानें कैसे मिलता है इसको ये कलर? 

सभी हीरे कलरलेस यानि बिना किसी रंग वाले होते हैं. लेकिन टकराते महाद्वीपों की वजह से जो दबाव बना उसने पत्थरों के क्रिस्टल स्ट्रक्चर को बदल दिया और उनके अंदर जो भी रंग थे उन्हें बाहर ला दिया.

Pink Diamond Pink Diamond
हाइलाइट्स
  • सबसे पॉपुलर है पिंक डायमंड

  • अर्गिल खदान में हैं पिंक डायमंड 

लोगों में डायमंड का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. कई लोगों के लिए, ये बेस्ट प्रपोजल गिफ्ट होता है. लेकिन डायमंड केवल एक ही रंग का नहीं होता है. वो गुलाबी, नीले, हरे, बैंगनी, नारंगी या लाल रंग का भी होता है. इन सभी रंगों में पिंक डायमंड को सबसे सुन्दर माना जाता है.  हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के सोथबीज में 35 मिलियन डॉलर का एक पिंक डायमंड डिस्प्ले किया गया था. जिसे लेकर दुनियाभर में चर्चा रही. अब वैज्ञानिकों ने इस पिंक कलर के डायमंड के रंग को लेकर नई स्टडी की है. इसे पता चला है कि इस पत्थर को ये गुलाबी रंग कैसे मिला है. 

कैसे बनते हैं पिंक डायमंड?

यूनाइटेड किंगडम, चीन और ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के सुदूर उत्तर-पश्चिम में हाल ही में बंद हुई अर्गिल खदान से निकलने वाले गुलाबी डायमंड की स्टडी की है. बता दें, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की आर्गिल खदान पृथ्वी पर सबसे ज्यादा रंगीन हीरे का उत्पादन करती है. दुनिया के सभी गुलाबी हीरे का 90 प्रतिशत से ज्यादा इसी खदान से आता है. 

जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में पब्लिश हुई स्टडी में शोधकर्ताओं ने अनुमान लगाया है कि एक सुपरकॉन्टिनेंट- जिसे नूना कहा जाता है - के टूटने से अर्गिल (Argyle) खदान बनी. इसी के कारण सैल्मन रंग के पत्थर बने. इसे लेकर डॉ. ह्यूगो ओलिरूक कहते हैं, "अर्गिल में मैग्मा के सतह तक पहुंचने की वजह से एक गैप हो गया, जिससे गुलाबी हीरे साथ आ गए .”

अर्गिल खदान में हैं पिंक डायमंड 

अर्गिल के हीरों का गुलाबी रंग पृथ्वी के अंदर हुए उनके नुकसान से जुड़ा है. स्टडी के मुताबिक, सभी हीरे कलरलेस यानि बिना किसी रंग वाले होते हैं. लेकिन टकराते महाद्वीपों की वजह से जो दबाव बना उसने पत्थरों के क्रिस्टल स्ट्रक्चर को बदल दिया और उनके अंदर जो भी रंग थे उन्हें बाहर ला दिया. इसकी वजह से हीरे झुके भी और मुड़े भी. उनकी शेप के साथ उनका रंग भी बदल गया. हीरे जब जरा-से मुड़े तो  वे गुलाबी हो गए. 

कैसे आए ये हीरे? 

अध्ययन से यह भी पता चलता है कि ये कीमती पत्थर पृथ्वी की सतह पर कैसे आए. टीम ने पाया कि अर्गिल भंडार 1.3 अरब साल पुराना है. आज इस कीमती पत्थर की डिमांड हर जगह है. गुलाबी हीरे दुनिया भर में सबसे महंगे भी हैं.

इसकी कीमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नीलाम हुआ अब तक का सबसे महंगा हीरा भी गुलाबी रंग का ही है. 2017 में, सोथबी ने 59.6 कैरेट के पिंक स्टार डायमंड को 71.2 मिलियन डॉलर में नीलाम किया था. 

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें