scorecardresearch

Prithvi II Missile: पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट सफल, जानिए इसकी खासियत

Prithvi II Missile: भारत ने बुधवार को ओडिशा के एक एकीकृत परीक्षण केंद्र से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी- II का सफल परीक्षण किया.

Prithvi II Missile (Photo: Twitter) Prithvi II Missile (Photo: Twitter)
हाइलाइट्स
  • भारत ने बुधवार को ओडिशा में कम दूरी की पृथ्वी 2 बैलिस्टिक मिसाइल को रात में सफलतापूर्वक लॉन्च किया

  • परीक्षण से मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को मान्यता मिल गई है

भारत ने बुधवार को ओडिशा में कम दूरी की पृथ्वी 2 बैलिस्टिक मिसाइल को रात में सफलतापूर्वक लॉन्च किया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण शाम करीब साढ़े सात बजे किया गया. बताया जा रहा है कि परीक्षण से मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मानकों को मान्यता मिल गई है. 

इस मिसाइल को DRDO ने बनाया है और यह स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड का हिस्सा है. बताया जा रहा है कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल से परमाणु हथियार ले जाया जा सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि इस मिसाइल की क्या खासियत है. 

350 किमी है मारक क्षमता

पृथ्वी II मिसाइल की खासियत के बारे में बात करें तो यह 500 से 1000 किलोग्राम वजन तक के हथियार ले जा सकती है. इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किमी है. इस मिसाइल में लिक्विड फ्यूल वाले दो इंजन लगाए गए हैं. हालांकि, इसमें लिक्विज और सॉलिड, दोनों तरह के ईंधन इस्तेमाल हो सकते हैं. 

भेद सकती है 600 किमी तक का निशाना 

आपको बता दें कि शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी 2, 150 से 600 किलोमीटर तक निशाना भेद सकती है. इस मिसाइल को भारत में ही विकसित किया गया है. पृथ्वी सीरीज की तीन मिसाइलें हैं- पृथ्वी- 1, पृथ्वी- 2, पृथ्वी- 3, जिनकी मारक मारक क्षमता क्रमशः 150, 350 और 600 किलोमीटर तक है.

अब भारत में मिसाइलों का परीक्षण रात में किया जाने लगा है. भारतीय वैज्ञानिक भारत के विभिन्न मिसाइलों के सुबह, दोपहर और शाम के वक्त सफल परीक्षण के बाद अब मिसाइलों का परीक्षण रात में किया जाने लगा है ताकि अगर कोई दुश्मन रात के समय युद्ध छेड़े तो हम तैयार रहें.