
आज यानी 24 जून को आसमान में पांच Planet मिलकर दुर्लभ संयोग बनाने जा रहे हैं. आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि (Mercury, Venus, Mars, Jupiter and Saturn)एक साथ लाइन में नजर आने वाले हैं. इससे पहले ऐसा नजारा 2004 में देखा गया था. स्टारगेजर इसे ज्यादा अच्छे से देख सकेंगे.
हालांकि, स्काई एंड टेलिस्कोप के अनुसार, तीन ग्रहों (Planets)को एक साथ देखना आम बात है वहीं, पांच ग्रह एक साथ करीब दो दशक बाद दिखेंगे. अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की माने तो इसके पीछे का कारण है कि ग्रह सूर्य अपने प्राकृतिक क्रम में आ रहे हैं.
कब नजर आता है अद्भुत नजारा
प्लेनेट एक ही फ्लोर में सूर्य की परिक्रमा करते हैं, वे सभी आकाश में एक के बाद एक लाइन में आना शुरू होते हैं. हालांकि, ये सभी घूमते हुए अरबों किलोमीटर के बाद अलग हो जाएंगे. सभी प्लेनेट्स साथ होने का अद्भुत नजारा सूर्योदय से 45 से 90 मिनट पहले सबसे अच्छी तरह दिखाई देगा.
आज यानी 24 जून को सबसे अच्छा नजारा रहने वाला है. अगर बुध (Mercury )और शनि (Saturn)के बीच की दूरी बढ़ती है, तो बुध (Mercury )को देखना आसान हो जाएगा. इसलिए सभी पांच ग्रहों को देखना आसान होगा.
ये भी पढ़ें :