
खगोलविदों ने सितारों के बीच एक दुर्लभ खोज की है. एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स में प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार केवल वोल्फ 1069 बी के रूप में जाना जाने वाला एक एक्सो प्लैनेट इंसानों की तरह रहने लायक ग्रह हो सकता है. यह कारनामा 50 खगोलविदों की अंतरराष्ट्रीय टीम ने किया है. वोल्फ 1069 बी धरती से करीब 31 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है. यह एक लाल बौने तारे की परिक्रमा करता है.
पृथ्वी से केवल 31 प्रकाश वर्ष की दूरी पर
वैज्ञानिकों के मुताबिक वोल्फ 1069 बी का तारा (सूर्य) एक लाल बौना तारा है. यह सूरज से करीब 65 फीसदी कम रेडिएशन पैदा करता है. वहीं एक हिस्से की तरफ रोशनी है और दूसरी तरफ अंधेरा है. इससे भी ज्यादा रोमांचक बात यह है कि यह एक्सो प्लैनेट पृथ्वी से केवल 31 प्रकाश वर्ष दूरी पर है.
इंसानों के रहने लायक ग्रह
सालों से खगोलविद रहने योग्य ग्रह खोज रहे हैं. वैज्ञानिकों को यकीन है कि धरती के अलावा भी जीवन मौजूद है. हालांकि हमें अभी तक एक ऐसा ग्रह नहीं मिला है जो सबसे छोटे प्रकार के जीवन रूपों को भी बनाए रख सके. यही कारण है कि संभवतः यह ग्रह मनुष्यों के रहने योग्य हो सकता है.
धरती से छठा निकटतम ग्रह
वैज्ञानिकों ने जब वोल्फ 1069 बी के आंकड़े का विश्लेषण किया तो पता चला कि यह पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी के बराबर दूरी पर 15.6 दिनों के भीतर परिक्रमा करता है. यह पृथ्वी ते 1.26 गुना ज्यादा वजनी और 1.08 गुना बड़ा है. यहां पर सतह का तापमान माइनस 95 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. इसका औसत माइनस 40.14 डिग्री सेल्सियस है. यह धरती से छठा निकटतम ग्रह है.
इस ग्रह को स्पेन के कालार एल्टो ऑब्जर्वेटरी में लगे 3.5 मीटर के कारमेंस टेलीस्कोप की मदद से खोजा गया है. अब तक खगोलविदों ने 5200 ग्रहों की खोज की है, जिसमें से 200 से कम चट्टान वाले ग्रह हैं.