

अगर आप रोज सुबह जल्दी उठते हैं तो आपको आसमान और खूबसूरत दिखने वाला है. दरअसल सौर मंडल के पांच ग्रह इन दिनों एक साथ आसमान में परेड कर रहे हैं, और आने वाले दिनों में ये परेड और भी खूबसूरत दिखने वाली है. इस घटना को साइंस के टर्म में संगम (Conjunction) कहते हैं. संगम करने वाले इन पांच ग्रहों में बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि शामिल हैं. ये सभी ग्रह सूर्य से अपने प्राकृतिक क्रम में घेरा बना कर चलने वाले हैं , और ये बात इन ग्रहों की परेड को और खास बनाती है.
बता दें शुरूआत में बुध को छोड़कर सभी ग्रहों को नंगी आंखों से देखा जा सकता है. बुध को नंगी आंखों से नहीं देख पाने की वजह इसका सूर्य से दूर होना है.लेकिन दिन गुजरने के साथ बुध ऊपर चढ़ता जाएगा, और इसकी चमक भी बढ़ेगी. जिससे ग्रहों की परेड और खूबसूरत हो जाएगी. ये परेड सूर्य की रोशनी के पूरी तरह आसमान में फैलने से एक घंटे पहले तक देखी जा सकती है.
सितंबर तक टूट जाएगा ग्रहों का संगम
ग्रहों की परेड देखने के लिए स्काईवॉचिंग एक्सपर्ट अभी से लेकर शुक्रवार के बीच किसी भी सुबह देखने की सलाह दे रहे हैं. अगर मौसम साफ रहता है तो ग्रह आसानी से देखे जा सकते हैं. बता दें कि सितंबर तक शुक्र और शनि इस संगम से बाहर हो जाएंगे. ये नजारा ब्रिटेन में देखा जा सकता है, और ऐसा 2004 के बाद दूसरी बार होने जा रहा है.