scorecardresearch

हो गया खुलासा! इन खूबियों की वजह से महिलाओं से जलते हैं पुरुष, बच्चे पैदा करने की क्षमता भी है जलने की वजह

Frontiers में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया है कि पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे से जलते हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दूसरों को लुभाने की क्षमता होने के कारण पुरुष महिलाओं से जलन महसूस करते हैं. जन्म देने की क्षमता भी ईर्ष्या की वजहों में से एक है. शोधकर्ताओं ने इस जलन को ‘एब्लेटिव जलन’ कहा है.

ablative envy ablative envy
हाइलाइट्स
  • महिलाएं पुरुषों से क्यों जलती हैं?

  • पुरुष महिलाओं से क्यों जलते हैं?

अक्सर हम सभी ने कभी न कभी जलन महसूस की है. यह एक ऐसी भावना है, जिसे हर कोई अपने जीवन में महसूस करता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह भावना सिर्फ प्रतियोगिता (competition) तक ही सीमित नहीं होती?

Frontiers में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया है कि पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे से जलते हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दूसरों को लुभाने की क्षमता होने के कारण पुरुष महिलाओं से जलन महसूस करते हैं. जन्म देने की क्षमता भी ईर्ष्या की वजहों में से एक है. शोधकर्ताओं ने इस जलन को ‘एब्लेटिव जलन’ कहा है.

आमतौर पर जलन को एक नकारात्मक भावना के रूप में देखा जाता है, जो हम किसी से कुछ पाने के लिए महसूस करते हैं, या जब हमें लगता है कि हमसे बेहतर किसी और के पास कुछ है. लेकिन जब जलन पुरुषों और महिलाओं के बीच होती है, तो यह कई नई पहलू उजागर करती है. इस अध्ययन में यह समझने की कोशिश की गई है कि जो अपोजिट जेंडर एक-दूसरे से किस वजह से जलन महसूस करते हैं और इसके पीछे के कारण क्या हैं.

यह स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ ओस्ट्रावा की प्रोफेसर मिकैला क्राकोवस्का और उनकी टीम द्वारा किया गया है. 1,769 लोगों पर क गई इस रिसर्च में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया. इन सभी लोगों से एक आसान सवाल पूछा गया कि “आप अफने विपरीत लिंग की किस चीज से जलते हैं?” 

उनके जवाबों को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया.

1. सामाजिक फायदे (Societal Advantages)  
2. शारीरिक विशेषताएं (Physical Traits)  
3. मनोवैज्ञानिक गुण (Psychological Traits)

महिलाएं पुरुषों से क्यों जलती हैं?
महिलाओं को लगता है कि समाज में पुरुषों को बेहतर करियर विकल्प और अधिक वेतन मिलता है. महिलाओं का यह भी कहना था कि पुरुष उन जैविक प्रक्रियाओं (Biological processes) से मुक्त हैं. जिन्हें सिर्फ महिलाओं को सहन करना पड़ता है, जैसे माहवारी (menstruation), गर्भावस्था (pregnancy), और रजोनिवृत्ति (menopause). महिलाओं का कहना है कि पुरुषों का जीवन सरल होता है. उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का दबाव नहीं झेलना पड़ता है.

पुरुष महिलाओं से क्यों जलते हैं?
पुरुषों को महिलाओं की सुंदरता और आकर्षण से जलन होती है. उनका मानना है कि महिलाओं का यही गुण उन्हें समाज में बेहतर तरीके से आगे बढ़ने में मदद करता है. पुरुषों का भी मानना है कि महिलाएं अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकती हैं, जबकि पुरुषों पर 'मजबूत' बने रहने के लिए समाज का दबाव होता है. मातृत्व से जुड़े अनुभवों को लेकर भी पुरुषों ने ईर्ष्या जताई. उनका मानना है कि नई जिंदगी को जन्म देना एक अनूठा और खास अनुभव है. 

एब्लेटिव जलन क्या है?
ये वो स्थिति है जब कोई शख्स किसी खास चीज के न होने की ख्वाहिश करता है. इस खास चीज़ को कोई और अनुभव नहीं कर रहा होता है, और इसी वजह से वो शख्स चाहता है, कि उस चीज़ का अनुभव उसे भी न मिले. जैसे महिलाएं पुरुषों से जलन इसलिए महसूस करती हैं क्योंकि उन्हें मासिक धर्म, गर्भावस्था या रजोनिवृत्ति जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. वहीं, पुरुषों को यह जलन हो सकती है कि महिलाएं अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त कर सकती हैं, जबकि पुरुषों पर यह दबाव होता है कि वे अपनी भावनाओं को छुपाएं. 

हालांकि यह अध्ययन यह दिखाता है कि पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे से जलन महसूस करते हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि स्टडी में शामिल 42% महिलाएं और 56% पुरुषों ने रिपोर्ट किया कि उन्हें दूसरे लिंग से कोई जलन नहीं होती, क्योंकि वे लिंग भिन्नताओं को स्वीकार करते हैं.

यह स्टोरी निहारिका सिंह ने लिखी है, निहारिका GNTTV में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं.