scorecardresearch

Sunita Williams Returns: धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स...पैतृक गांव में जश्न का माहौल... जानिए क्या बोले उनके रिश्तेदार

सुनीता विलियम्स गुजरात के मेहसाणा में झुलासन गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.

Sunita Williams Return to Earth Sunita Williams Return to Earth

नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के कारण नौ महीने से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद स्पेसएक्स क्रू 9 ड्रैगन अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर लौट आए हैं. स्पेस से सुनीता की सफल वापसी का सिर्फ नासा या अमेरिका को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को इंतजार था. खासकर भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है क्योंकि सुनीता विलियम्स देश की बेटी हैं. 

सुनीता विलियम्स गुजरात के मेहसाणा में झुलासन गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि गांव में सुनीता की सलामती के लिए अखंड ज्योति जलाई गई थी जो अब विसर्जित की जाएगी. शोभायात्रा निकाली जाएगी और यज्ञ किया जाएगा. आपको बता दें कि सुनीता पहले झुलासन गांव आ चुकी हैं और अब गांववाले चाहते हैं कि जब सुनीता स्वस्थ हो जाएं तो एक बार फिर से गांव आकर लोगों को अपना अनुभव बताएं. 

गांव में हो रही हैं तैयारी 
सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने उनके अंतरिक्ष से लौटने पर अपने भावुक अनुभव साझा किए. दिनेश ने बताया कि जब सुनीता का कैप्सूल धरती पर उतरा, तो उनके मन में खुशी और राहत का भाव था. उन्होंने कहा कि हमको ऐसा लगता था कि हमारा सर्वस्व लूट गया है और अब वह वापस आ गया है. हम सब लोगों ने बहुत आनंद मनाया. 

सम्बंधित ख़बरें

सुनीता की वापसी पर उनके गांव में विशेष पूजा और यज्ञ का आयोजन किया गया. दिनेश ने बताया कि उन्होंने और गांव के लोगों ने मिलकर भगवान शिव की आराधना की और मृत्युंजय का जाप किया. सुनीता के परिवार ने उनकी वापसी पर विशेष स्वागत की तैयारी की. दिनेश ने बताया कि उन्होंने सुनीता के लिए उनके पसंदीदा भारतीय व्यंजन बनाए. उन्होंने कहा कि सुनीता को भजिया भी पसंद है, ढोकला भी पसंद है. 

दिनेश ने बताया कि वे अब अमेरिका जाने की योजना नहीं बना रहे हैं और उन्होंने सुनीता से भारत आने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, "मैं अब अमेरिका जाने वाला नहीं हूं. हमारे घर में मैं सबसे बड़ा हूं. और अब वह जब थोड़ी सवस्थ हो जाए तब मैं उनको कह दूंगा कि मैं अब अमेरिका नहीं आने वाला, तू भारत जल्द से जल्द आ जा."

चचेरी भाभी ने साझा की खुशी 
सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर उनके परिवार में खुशी की लहर है. न्यू जर्सी से उनकी चचेरी भाभी फाल्गुनी पांड्या ने इस खुशी को साझा किया. फाल्गुनी पांड्या ने बताया कि जैसे ही उन्होंने सुनीता की वापसी की खबर सुनी, उनके परिवार में जश्न का माहौल बन गया. उन्होंने कहा, 'सुनीता आप सब की हैं, हम सब की हैं, तो सबको बधाई हो.'

फाल्गुनी पांड्या ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस समय बहुत खुश हैं और वे मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सुनीता को भारतीय खाना बहुत पसंद है और उनकी पसंदीदा डिश दाल ढोकली है, जिसे सुनीता की मम्मी बहुत अच्छा बनाती हैं. 

फाल्गुनी पांड्या ने बताया कि परिवार को सुनीता की वापसी पर पूरा भरोसा था और उन्हें विज्ञान पर पूरा विश्वास था. उन्होंने कहा, "विज्ञान पर भरोसा था और पूरी जो टीम है उस पर भी भरोसा था. हमें पता है कि नासा कोई ऐसा चांस नहीं ले सकता जहां एस्ट्रोनॉट के साथ कि कहीं कोई गड़बड़ हो."

सुनीता विलियम्स की वापसी पर उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद सुनीता आखिरकार अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं और उनके परिवार ने इस मौके को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.