
पिछले कुछ दिनों से एक ही बात पर चर्चा हो रही है और वह है अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और उनकी साथी, बुच विल्मोर की वापसी की. नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में सिर्फ आठ दिनों के लिए अंतरिक्ष स्टेशन पर गए थे. लेकिन अब उन्होंने अंतरिक्ष में 287 दिन बिता दिए हैं. लेकिन गुड न्यूज यह है कि आज (18 मार्च) शाम सुनीता और बुच अब वापस लौट रहे हैं.
हालांकि, अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि आठ दिन की जगह 287 दिन अंतरिक्ष में रहने के लिए सुनीता और बुच को कितना वेतन मिलेगा? क्या नासा उन्हें इसके लिए कोई ओवरटाइम देगी? आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर लगभग नौ महीने रहने के बावजूद, उनका अतिरिक्त मुआवज़ा सिर्फ़ 347 रुपये प्रतिदिन है. जी हां, सिर्फ 347 रुपए, इतने पैसों में तो बहुत सी जगहों पर लोग एक वक्त का खाना भी नहीं खा सकते हैं.
नहीं मिलता है ओवरटाइम
सुनीता विलियम्स, अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ, नासा के बोइंग स्टारलाइनर ट्रायल फ्लाइट के लिए शुरू में आठ दिन के मिशन पर निकली थीं. हालांकि, अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें लगभग एक साल तक ISS पर रहना पड़ा. लेकिन नासा एस्ट्रोनॉट्स को ओवरटाइम का भुगतान नहीं करता है, चाहे उनका मिशन कितना भी लंबा क्यों न हो जाए.
सुनीता और बुच, जीएस-15 वेतन ग्रेड के तहत संघीय कर्मचारी (फेडरल एंप्लॉई) हैं और उन्हें 125,133 डॉलर से 162,672 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये से 1.41 करोड़ रुपये प्रति वर्ष) के बीच मूल वेतन मिलता है. चूंकि उनका मिशन नौ महीने तक चला, इसलिए उनका आनुपातिक वेतन 93,850 डॉलर और 122,004 डॉलर (लगभग 81 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये) के बीच होने का अनुमान है.
अतिरिक्त मुआवजा सिर्फ 4 डॉलर
सबसे हैरानी की बात यह है कि अंतरिक्ष में अपने अतिरिक्त समय के लिए उन्हें मिलने वाला एकमात्र अतिरिक्त भत्ता 4 डॉलर (347 रुपये) है, जो आकस्मिक खर्चों के लिए है. इसका मतलब है कि अंतरिक्ष में 287 दिनों के लिए, विलियम्स को केवल 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) का अतिरिक्त वेतन मिलेगा.
वहीं, नासा के एक रिटायर्ड एस्ट्रोनॉट कैडी कोलमैन का कहना है कि अंतरिक्ष में रहने के लिए नासा कोई ओवरटाइम नहीं देता है. यह एग्रीमेंट में लिखा होता है. नासा का तर्क है कि एस्ट्रोनॉट्स के सभी मिशन पूरी तरह से फंडेड होते हैं और इसमें जीवनयापन के लिए जरूरी सभी तरह के खर्चों को कवर किया जाता है. ऐसे में अलग से ओवरटाइम देने की जरूरत है ही नहीं, फिर भले ही मिशन लंबा या रिस्की क्यों न हो. सुनीता को भी अपने साथियों की तरह कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा.
मार्का डॉट कॉम के अनुसार, सुनीता विलियम्स अपने पति माइकल जे विलियम्स के साथ ह्यूस्टन, टेक्सास में रहती हैं. उनके पति जो एक फेडरल मार्शल हैं. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है. अंतरिक्ष में उनका लंबे समय तक रहना इस बात को दर्शाता है कि वह साइंस के प्रति समर्पित हैं.