scorecardresearch

सौर मंडल के बाहर मिले दो 'सुपर अर्थ', जहां 3 दिन से भी छोटा है एक साल,पृथ्वी का सबसे अच्छा पड़ोसी भी

SPECULOOS दूरबीन की मदद से न सिर्फ पहले ग्रह की पुष्टि हुई है बल्कि एक ऐसे गृह की भी पुष्ठी हो गई है जो अब तक अज्ञात था, इस खोज में वैज्ञानिकों ने जो दूसरा ग्रह खोजा है वो ही अब तक का अज्ञात ग्रह है.

super-Earth super-Earth

सांइस की दुनिया में हमेशा कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है, अब इसी नये के क्रम में वैज्ञानिकों ने दो 'सुपर अर्थ' जैसे ग्रहों को खोज निकाला है. ये दोनों ही सुपर अर्थ जैसे ग्रह पृथ्वी से 100 प्रकाश वर्ष की दूरी पर मौजूद हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ये दोनों ग्रह एक छोटे और ठंडे सितारे का चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों ही ग्रहों का नाम TOI-4306 या SPECULOOS-2 है. खोज को अंजाम दिया है  वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने , इस टीम  नेतृत्व एस्ट्रोफिजिसिस्ट लेटिटिया डेलरेज़ ने किया . बतातें चलें कि ग्रहों की इस खोज की कहानी  एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स मैग्जीन में छपी है. पहले इन ग्रहों को LP 890-9b या TOI-4306b  में नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) ने देखा था. ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट एक स्पेस मिशन है जिसे आस-पास के सितारों की परिक्रमा करने वाले एक्सोप्लैनेट की खोज करने के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया है. यानी नासा ने TESS को  खासतौर से  एक्सोप्लैनेट यानी सौर मंडल के बाहर मौजूद ग्रहों  की खोज के लिए बनाया है. 

ये जानना दिलचस्प है कि खोजा गया ग्रह आकार में पृथ्वी से करीब 30 फीसदी बड़ा है. यह अपने होस्ट स्टार का एक चक्कर सिर्फ 2.7 दिनों में पूरा कर लेता है, यानी इस ग्रह की पुष्टि SPECULOOS दूरबीनों का इस्तेमाल करके किया गया है. 

दूसरा ग्रह पृथ्वी से 40 फीसदी बड़ा

SPECULOOS दूरबीन की मदद से न सिर्फ पहले ग्रह की पुष्टि हुई है बल्कि एक ऐसे गृह की भी पुष्ठी हो गई है जो अब तक अज्ञात था, इस खोज में वैज्ञानिकों ने जो दूसरा ग्रह खोजा है वो ही अब तक का अज्ञात  ग्रह है. इस ग्रह का नाम LP 890-9c या SPECULOOS-2c है जो पृथ्वी से करीब 40 फीसदी बड़ा है. और ये ग्रह अपने होस्ट स्टार का चक्कर 8.5 दिनों में पूरा करता है. जे. पॉजुएलोस ने कहा कि यह ग्रह अपने सितारे के बेहद करीब से परिक्रमा करता है.

इन ग्रहों पर जीवन है संभव

रिसर्च के मुताबिक सितारा LP 890-9 हमारे सूर्य से 6.5 गुना छोटा है और इसकी सतह का तापमान हमारे तारे से आधा है. इसलिए इसके करीब स्थित LP 890-9c ग्रह पर जिंदगी संभव हो सकती है. वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि  LP 890-9 ग्रह हमारी पृथ्वी के आसपास सबसे अच्छा पड़ोसी बन सकता है.