scorecardresearch

दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन का ब्रेन बनाएगा यूके, जानें क्यों है महत्वपूर्ण

इससे पहले कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन स्क्वायर किलोमीटर एरे के ब्रेन का डिजाइन तैयार किया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • ब्रह्मांड का अध्यन करने में करेगी मदद

  • दूरबीनों को बताएगा कहाँ और कब देखना है

ब्रह्मांड के रहस्य को समझने के लिए वैज्ञानिक रोज नई-नई खोज करते हैं. इसको समझना कठिन जरूर है लेकिन साइंस ने तरक्की करके इसे आसान बनाया है. यूके ब्रह्मांड के इसी रहस्य को समझने के लिए एक कदम बढ़ाते हुए दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन का ब्रेन बनाने का निर्णय लिया है. यूके ने अपने संस्थानों के एक समूह को 15 मिलियन यूरो की भारी भरकम राशि दी है, ताकि वो प्रोटोटाइप सॉफ्टवेयर बना सकें. आपको बता दें कि वैज्ञानिकों के लिए रेडियो दूरबीन 21वीं सदी की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इसकी शुरुआत में 130,000 एंटीना लगाए जाएंगे और फिर ब्रेन सॉफ्टवेयर से सबको एक साथ जोड़ा जाएगा. इसके बाद यह दूरबीनों को बताएगा कि कहाँ और कब देखना है.


रेडियो दूरबीन होता क्या है

रेडियो दूरबीन एक प्रकार का विशेष एंटेना और रेडियो रिसीवर है, जिसका उपयोग आकाश में खगोलीय रेडियो स्रोतों जैसे तारे, ग्रह, आकाशगंगाओं के तरंगों का पता लगाने के लिए किया जाता है. चुंकि यह स्रोत बहुत दूर हैं, उनसे आने वाली रेडियो तरंगे अत्यंत कमजोर होती है, इसलिए रेडियो दूरबीन में बहुत बड़े एंटेना की आवश्यकता होती है. 

दशक के अंत तक बन जाने की है उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच का यह ज्वाइंट प्रोजेक्ट, स्क्वायर किलोमीटर एरे (SKA) दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन होगी. जो किसी भी मौजूदा टेलिस्कोप से अधिक सवेंदनशील होगी. इसकी मदद से वैज्ञानिक पहले से कहीं अधिक विस्तार से ब्रह्मांड का अध्यन कर पाएंगे और इसे समझ पाएंगे. बता दें कि यह टेलिस्कोप दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में स्थित होगा और इसका मुख्यालय यूके के जोडरेल बैंक में स्थित होगा. यूके के विज्ञान मंत्री जॉर्ज फ्रीमैन ने कहा- 'यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ब्रिटेन के वैज्ञानिक इस अत्याधुनिक वैश्विक वेधशाला को बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'
वहीं STFC के कार्यकारी अध्यक्ष और SKAO परिषद के सदस्य प्रोफेसर मार्क थॉमसन ने कहा-'यूके SKAO और इसके दूरबीनों को बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.' बता दें कि रेडियो दूरबीन का ब्रेन इस दशक के अंत तक बन जाने की उम्मीद है.