
आज के दौर में खूबसूरती को लेकर दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि लोग अपने शरीर के साथ अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. लेकिन चीन की एक महिला के लिए यह दीवानगी एक बुरे सपने में बदल गई. उसने 2.8 करोड़ रुपये खर्च करके ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया, लेकिन कुछ ही महीनों में उसकी जिंदगी तबाह हो गई. वजह? उसके शरीर में जो इम्प्लांट डाले गए, उनमें गाय और हिरन का डीएनए था!
खूबसूरती के नाम पर हुई जिंदगी बर्बाद!
चीन के जियांग्शी प्रांत की रहने वाली लिंगलिंग ने 2017 में एक ब्यूटी सैलून के मालिक से एक अनोखी सर्जरी के बारे में सुना. दावा किया गया कि यह ब्रेस्ट इम्प्लांट "सेल्फ-डेराइव्ड" यानी खुद के शरीर से जुड़ी सामग्री से बनाया जाएगा और इसमें कोई जोखिम नहीं होगा. लिंगलिंग को बताया गया कि इसमें कोई केमिकल या बाहरी तत्व नहीं होंगे, जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित होगा.
सुनने में यह ऑफर बहुत आकर्षक लग रहा था, और लिंगलिंग ने बिना सोचे-समझे इस प्रक्रिया के लिए हामी भर दी. इसके लिए वह बीजिंग क्रिएटिंग मेडिकल कॉस्मेटिक क्लिनिक गई, जहां उसे बताया गया कि यह सर्जरी बेहद आसान और सुरक्षित होगी.
सर्जरी के बाद शरीर में शुरू हुआ दर्द और अजीब अहसास
सर्जरी के कुछ हफ्तों बाद ही लिंगलिंग को अपने शरीर में अजीब बदलाव महसूस होने लगे. उसने महसूस किया कि उसके ब्रेस्ट में कोई बाहरी चीज मौजूद है. दर्द बढ़ता गया, जलन होने लगी और शरीर में सूजन आ गई.
पहले तो उसने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, समस्या गंभीर होती चली गई. उसके ब्रेस्ट्स में गांठ बनने लगीं, और "फॉरेन ऑब्जेक्ट सेंसेशन" यानी किसी बाहरी चीज़ के होने का अहसास लगातार बना रहा. जब उसने डॉक्टर से संपर्क किया तो जो सच्चाई सामने आई, उसने लिंगलिंग के होश उड़ा दिए!
इम्प्लांट में मिला गाय, हिरन, ऊंट और चमगादड़ का डीएनए!
जब लिंगलिंग ने इम्प्लांट की जांच करवाई, तो खुलासा हुआ कि इनमें इंसानी कोलाजेन नहीं, बल्कि जानवरों का डीएनए था! डॉक्टर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इम्प्लांट्स में गाय, हिरन, ऊंट, चमगादड़ और यहां तक कि गोरिल्ला तक का डीएनए मिला. यह सुनकर लिंगलिंग के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह जिस सर्जरी को खूबसूरत दिखने का जरिया समझ रही थी, वह अब उसकी सबसे बड़ी गलती बन चुकी थी.
छह सालों तक झेलनी पड़ी दर्दनाक सर्जरी
अगले छह सालों में लिंगलिंग को 9 सर्जरी और करवानी पड़ीं, जिनमें कुल 2.39 मिलियन युआन (लगभग 2.8 करोड़ रुपये) खर्च हो गए. 2023 तक, उसकी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उसके ब्रेस्ट्स से रिसाव (लीकेज) होने लगा और वे बुरी तरह से डिफॉर्म हो गए. उसने जब दोबारा बीजिंग स्थित क्लिनिक से मदद मांगी, तो उन्होंने उसे ठुकरा दिया और मेडिकल रिपोर्ट लाने की शर्त रख दी.
पूरी तरह विकलांग हो चुकी है लिंगलिंग!
अक्टूबर 2024 में, लिंगलिंग ने शंघाई के एक बड़े अस्पताल का रुख किया, जहां उसकी हालत को गंभीर बताया गया. डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि इम्प्लांट्स में जानवरों का डीएनए शामिल होने के कारण उसके शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा है. अब वह हमेशा के लिए विकलांग हो चुकी है. न सिर्फ उसका शरीर बर्बाद हो गया, बल्कि मानसिक रूप से भी वह पूरी तरह टूट चुकी है.
कैसे होती है जानवरों के डीएनए वाली प्लास्टिक सर्जरी?
आज के दौर में कई प्लास्टिक सर्जन बायोइंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें जानवरों की सेल्स से कोलाजेन निकालकर इम्प्लांट बनाए जाते हैं. इसका दावा किया जाता है कि ये इम्प्लांट "नेचुरल" होते हैं और शरीर जल्दी इन्हें स्वीकार कर लेता है. लेकिन, अगर सही मेडिकल प्रोटोकॉल न अपनाया जाए, तो यह गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.