

फिनलैंड (Finland) लगातार 8वें साल भी दुनिया का सबसे खुशहाल (Happiest country in the world) देश बना. फिनलैंड की खुशी का असली राज उसकी जीवनशैली में छिपा है. फिनलैंड में जीवन की गुणवत्ता, सोशल सपोर्ट और वर्क-लाइफ बैलेंस के साथ-साथ यहां के लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा Sisu है. फिनलैंड में पैदा होने वाला हर इंसान शुरुआत से ही Sisu को अपने जीवन में उतार लेता है.
फिनलैंड को खुशहाल बनाने में Sisu कल्चर
फिनलैंड को खुशहाल बनाने में Sisu कल्चर का बहुत बड़ा योगदान है. सिसु का मतलब है अपने भीतर की गहराई में झांकना और अपने छिपी हुई ताकत को बाहर निकालना. आसान शब्दों में समझें तो कभी हार न मानना. यह फिनिश लोगों की मुश्किलों का सामना करने और हार न मानने की क्षमता को दर्शाता है.
सिसु: कभी हार ना मानने की जिद
सिसु एक सदियों पुराना शब्द है. सीधे शब्दों में इसे दृढ़ संकल्प, हिम्मत और दृढ़ता से जोड़कर देखा जाता है. जब आपको लगता है कि आपने अपनी सारी ताकत लगा ली है तो Sisu आपके अंदर की चिंगारी को जगाता है और आप वो कर जाते हैं जो लगभग नामुमकिन था. अगर आप तब भी कोशिश करते रहते हैं जब कोई और हार मानकर घर जा चुका होता है तो आपमें सिसु है. मान लीजिए आप एक अंधेरे, बंद कमरे में बैठे हों, जिसमें बाहर जाने के लिए कोई दरवाज़ा न हो. ऐसे में सिसु आपको वहां से निकलने के लिए रास्ता बनाने के लिए प्रेरित करता है.
ये फैक्टर भी हो सकता है जिम्मेदार
ठंडा मौसम शरीर को ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है, इससे शरीर में एंडोर्फिन का उत्पादन बढ़ जाता है, ये हार्मोन दर्द को कम करता है और खुशी की भावना बढ़ाता है. फिनलैंड में सर्दियां लंबे समय तक रहती हैं, खासकर देश के उत्तरी भाग में, जहाँ सर्दियों के मौसम में सूरज कई हफ़्तों तक नहीं दिखता. ये भी एक वजह से है फिनलैंड के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल हैं.
काम के घंटे कम सैलरी ज्यादा
फिनलैंड के जीवनशैली की दूसरी विशेषताएं भी इसे दुनिया का सबसे खुशहाल देश बनाती हैं. यहां हर कोई प्रकृति के करीब रहता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है. यहां के लोग शेयरिंग पर खूब भरोसा करते हैं. एक दूसरे के साथ खाना बांटकर खाते हैं. यहां लोग काम से ज्यादा जिंदगी को महत्व देते हैं. यहां पर काम के घंटे (40 घंटे प्रति सप्ताह) कम हैं और सैलरी भी दूसरे देशों से ज्यादा है.
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट जगह
बता दें फिनलैंड यहां के मौसम और लाइफस्टाइल के कारण काफी मशहूर है. अगर आप भी समर वेकेशन को एन्जॉय करना चाहते हैं तो फिनलैंड जा सकते हैं. इसे ब्लू सिटी भी नाम दिया गया है क्योंकि यहां 2 लाख झीलें हैं.
20 मार्च को जारी की गई वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट
20 मार्च वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happiness Report) जारी की गई. इसमें फिनलैड ने टॉप किया वहीं अफगानिस्तान फिर से दुनिया का सबसे दुखी देश बना. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में भारत 118वें स्थान पर है. बेशक भारत की रैंकिंग पिछले साल से बेहतर हुई लेकिन भारत खुश रहने के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान 109वें स्थान पर है. इसे तैयार करने के लिए लोगों की खुशी के आंकलन के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों जैसे दान, स्वयंसेवा और अजनबियों की मदद करना जैसी बातें भी ध्यान रखी जाती हैं.