सूर्य की ओर लैग्रेंज प्वाइंट की ओर बढ़ रहे भारत के सौर मिशन आदित्य एल-1 ने कामयाबी की एक और छलांग लगाई है. बीती रात चौथी बार आदित्य एल-1 की कक्षा बदली गई. इसके साथ ही एक बार फिर से इसके सफर के सही ढंग से जारी रहने की पुष्टि हो गई है.
India's solar mission Aditya L-1, moving towards the Lagrange Point towards the Sun, has taken another leap. The orbit of Aditya L-1 was changed for the fourth time last night. Watch the Video to know more.