नासा रोवर चैलेंज 2023 के लिए भुवनेश्वर से 6 बच्चों की टीम का सिलेक्शन हुआ है. जिसके लिए उन्हें अमेरिका जाना होगा. पूरे विश्व से बच्चों की 61 टीमें नासा के इस इवेंट में शामिल हो रही हैं. भारत में इन 6 बच्चों का चयन 5 हजार बच्चों में से हुआ है. इन बच्चों ने नासा को एक प्रपोजल भेजा था. जिसे नासा ने एक्सेप्ट किया और उन्हें आमंत्रण दिया है. इन लोगों ने एक ऐसा रोवर बनाया है जो लाइटवेट है. इसे बनाने में पॉलिमर मैट्रिक्स कंपोजिट मटेरियल का उपयोग किया गया है. जो बेल्ट मैकेनिज्म पर आधारित है. इनका दावा है कि ये रोवर सुरक्षा के लिहाज से भी खास है. इसका व्हील भी एलुमिनियम से बनाया गया है.
A team of 6 children has been selected from Bhubaneswar for the NASA Roval Challenge 2023. For which he has to go to America. 61 teams of children from all over the world are participating in this NASA event.