scorecardresearch

चांद पर उतरने के लिए तैयार Chandrayaan-3, ISRO के डायरेक्टर से जानिए किस तरह से होगी लैंडिंग

कल चंद्रयान-3 चांद की सतह पर उतरेगा. काउंटडाउन शुरू हो गया है. महज 21 घंटे का फासला है जब चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग होगी. लैंडिंग के लिए विक्रम लैंडर पूरी तरह तैयार है. अब तक सबकुछ वैसा ही हुआ है जैसा वैज्ञानिकों ने योजना बनाई थी. लिहाज़ा दावा है कि इसबार चंद्रयान मिशन कामयाब होगा. लेकिन फिर भी अगर लैंडिंग को लेकर किसी भी तरह की आशंका वैज्ञानिकों को दिखती है. तो इसरो के पास इसका प्लान बी भी तैयार है.

Tomorrow Chandrayaan-3 will land on the surface of the moon. Countdown has begun. There is a gap of just 21 hours when Chandrayaan-3 will have a soft landing on the south pole of the moon. Vikram Lander is fully ready for landing.