अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई. साल 2016 में उनकी तरफ से शुरू की गई इस कंपनी ने इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया है. करीब 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद न्यूरालिंक से जुड़े वैज्ञानिकों ने 2 दिन पहले एक इंसान के ब्रेन में पहली बार चिप इंप्लांट किया है. जिसकी जानकारी एलॉन मस्क ने खुद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर दी.
The first human patient received an implant from brain-chip startup Neuralink on Sunday and is recovering well, the company's billionaire founder Elon Musk said. Watch the video to know more.