scorecardresearch

यूरोपीय देश Slovenia ने किया हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले विमान का निर्माण, 1500 किलोमीटर की भर सकता है उड़ान

आने वाले वक्त में हाइड्रोजन ईंधन से विमान की उड़ान हकीकत बनने वाली है. स्लोवेनिया में ऐसे विमान का निर्माण किया गया है, जो हाइ्ड्रोजन इंधन से 1500 किलोमीटर उड़ान भर सकता है. खास बात ये है कि क्लीन एनर्जी के इस्तेमाल से उड़ान भरनेवाला फोर-सीटर विमान है. जिससे प्रदूषण नहीं होता. भविष्य में इसकी रेंज और बढ़ाने पर काम चल रहा है. ताकि हवाई यात्रा का एक किफायती विकल्प तैयार हो सके.

In the coming time, the flight of aircraft with hydrogen fuel is going to become a reality. Such an aircraft has been built in Slovenia, which can fly 1500 kilometers with hydrogen fuel. The special thing is that it is a four-seater aircraft flying using clean energy. Due to which there is no pollution. Work is going on to further increase its range in future. So that an economical option of air travel can be prepared.