जिनेवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाली सोशल रोबोट बनाई है.नादीन नाम की ये AI रोबोट बिल्कुल इंसानों जैसा हावभाव रखती है और उन्ही की तरह बातें भी करती है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में नर्स रोबोट की एन्ट्री से हर कोई रोमांचित नजर आ रहा है.इंसानों की शक्ल जैसी इस रोबोट की क्या कुछ है कहानी देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.
A professor at the University of Geneva has created a social robot powered by artificial intelligence. This AI robot named Nadine behaves exactly like humans and talks like them. Watch the Video to know more.