scorecardresearch

Noida Bot Valley: देश में बनाए जा रहे विश्वस्तरीय रोबोट, सेना से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंसानों की करेंगे मदद

हिंदुस्तान की सैन्य शक्ति, मेक इन इंडिया के तहत देश में अब विश्वस्तरीय रोबोट बनाए जा रहे हैं. नोएडा की बॉट वैली में ऐसे कई रोबोट्स डिज़ाइन किये गए हैं जो स्वास्थ्य सुविधाओं और सर्विलांस के लिहाज़ से काफी मददगार साबित होंगे. नोएडा की बॉट वैली में तैयार हो रहे हैं विश्वस्तरीय रोबोट. जो रक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंसानों के लिए मददगार साबित होंगे. ख़ास बात ये है कि ये पूरी तरह से स्वदेशी हैं यानी मेड इन इंडिया. अलग-अलग दिख रहे ये रोबोट्स अलग-अलग ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किये गए हैं.

Many such robots have been designed in Bot Valley of Noida which will prove to be very helpful in terms of health facilities and surveillance. World class robots are being prepared in Bot Valley of Noida.