28 अक्टूबर को 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. चंद्र ग्रहण एक ऐसी ही खगोलीय घटना है जो पृथ्वी और उसके जीवन पर सीधा असर डालती है. जब चांद का केवल कुछ हिस्सा छिपता है तो उसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते हैं लेकिन जब चांद कुछ देर के लिए पूरी तरह से धरती के पीछे छिप जाता है तो वो पूर्ण चंद्र ग्रहण कहलाता है.
This year's last lunar eclipse will take place on October 28. In this video, we explain the science of lunar eclipse.