अंतरिक्ष का एक छोटा ग्रह अब भारतीय खगोलशास्त्री अश्विन शेखर के नाम से जाना जाएगा. अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) ने भारतीय खगोलशास्त्री अश्विन शेखर के नाम पर एक छोटे ग्रह का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया है. इससे पहले केवल पांच अन्य भारतीयों को ही यह सम्मान मिल सका है. भारतीय खगोलशास्त्री अश्विन शेखर के नाम पर आईएयू ने एक छोटे ग्रह का नाम रखा है. 21 जून 2023 को भारतीय खगोल शास्त्री को यह सम्मान एरिजोना में आयोजित क्षुदग्रह धूमकेतु उल्का सम्मेलन के 2023 संस्करण में दिया गया था. आईएयू ने कहा कि अश्विन शेखर आधुनिक भारत के पहले उल्का खगोलशास्त्री हैं. उन्होंने उल्कापिंड क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
A small planet in space will now be known by the name of Indian astronomer Aswin Shekhar. The International Astronomical Union (IAU) has honored Indian astronomer Aswin Shekhar by naming a minor planet after him. Before this, only five other Indians could get this honor. Watch the Video to know more.