scorecardresearch

Aditya L1 Mission Sun Photos: इसरो ने शेयर की सूर्य की तस्वीरें, आदित्य एल-1 के कैमरे में कैद हुआ नजारा

भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में लगे पेलोड सूट ने सूर्य की कई तस्वीरें कैद की हैं. इसरो ने फोटो शेयर की है. इसरो ने कहा कि आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप उपकरण ने सूर्य के कई इमेज कैप्चर किए हैं. इसरो ने बताया कि एसयूआईटी ने 200-400 एनएम अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन इमेज को सफलातपूर्वक कैप्चर किया है.

The payload suit fitted in India's Sun Mission Aditya L-1 has captured many pictures of the Sun. ISRO has also shared these pictures.