scorecardresearch

Gaganyaan Mission: ISRO आसमान में एक और छलांग लगाने को तैयार, अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स भेजने की कवायद हुई तेज

'मिशन मंगल' और 'मिशन चंद्रयान' सफलता के बाद भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO आसमान में एक और छलांग लगाने को तैयार है. हिंदुस्तान ने अंतरिक्ष में अपना 'मानव मिशन' भेजने का ऐलान किया था, जो अब जल्द ही साकार होने वाला है.'फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1' का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस महीने के अंत में ISRO ने 'विकसित यान' से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रणाली ‘क्रू एस्केप सिस्टम' के परीक्षण की योजना बनाई है. जाहिर है ये मिशन ISRO के लिए 'मील का पत्थर' साबित होने वाला है. इसके लिए की जा रही तैयारियों को हर स्टेप पर परखा जा रहा है. ‘क्रू एस्केप सिस्टम' का परीक्षण अंतरिक्ष में 'मानव मिशन' भेजने की महत्वकांक्षी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर ये सफल हो जाता है. तो भारत के नाम अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.

After the success of 'Mission Mangal' and 'Mission Chandrayaan', Indian space agency ISRO is ready to take another leap into the sky. India had announced to send its 'human mission' to space, which is going to be realized soon. The work of 'Flight Test Vehicle Abort Mission-1' is almost completed.