scorecardresearch

ISRO के सोलर मिशन ने रचा इतिहास, Aditya-L1 हेलो ऑर्बिट में हुआ स्थापित

ISRO का सोलर मिशन आदित्य-एल1 ने इतिहास रच दिया है. सोलर मिशन आदित्य एल1 अपने लक्ष्य एल वन प्वाइंट यानि हेलो ऑर्बिट में स्थापित हो गया है. आपको बता दें कि एल वन प्वाइंट पर 5 साल तक आदित्य एल वन रहेगा. यहां से सूर्य की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इस एतिहासिक उपलब्धि पर पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

ISRO's solar mission Aditya-L1 has created history. Solar Mission Aditya L1 has been established in its target L One Point i.e. Halo Orbit. Let us tell you that Aditya will remain at L One Point for 5 years. The movements of the Sun will be monitored from here. PM Modi has congratulated the scientists on this historic achievement.