scorecardresearch

जानिए कौन हैं सौर मिशन Aditya L1 को साकार करने वाले प्रमुख वैज्ञानिक

अब आपको बताते हैं कि इसरो के सौर मिशन आदित्य एल-1 को साकार करनेवाले कौन प्रमुख वैज्ञानिक हैं. कौन हैं इसरो के इस बेहद खास मिशन के आर्किटेक्ट-इनमें पहला नाम तो डॉ. एस सोमनाथ का ही है, जो इसरो के चेयरमैन हैं, जिनकी सदारत में इसरो ने इस मिशन को अंजाम दिया है. दूसरा बड़ा नाम है बीजू एस आर, जो आदित्य एल वन के मिशन डायरेक्टर हैं. इस टीम में तीसरा प्रमुख चेहरा निगार शाजी का है, जो आदित्य एल वन की प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं और इस मिशन के हेड साइंटिस्ट डॉ शंकरसुब्रामणियन के हैं. इन सबने मिलकर सौर मिशन आदित्य एल-1 को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अथक मेहनत की है.

Now let us tell you who are the key scientists who made ISRO's solar mission Aditya L-1 a reality. Who is the architect of this very special mission of ISRO? The first name among them is that of Dr. S. Somnath, who is the Chairman of ISRO,