scorecardresearch

Fish In Space: चीनी वैज्ञानिकों की खास पहल, अंतरिक्ष में रिसर्च के लिए भेजेगा मछलियां

इन छोटी-छोटी मछलियों की अटखेलियां मनमोहक हैं. इनको देखकर आपको किसी एक्वेरियम के माहौल का एहसास हो रहा होगा है. लेकिन, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि नदी-समंदर और एक्वेरियम तक का सफर तय कर चुकी ये मछलियां अब अंतरिक्ष की सैर पर निकल रही हैं. चीन के वैज्ञानिक इन मछलियों को लेकर अंतरिक्ष में जा रहे हैं. ताकि वहां इन्हें पाला जा सके और इन के जीवन पर पड़ने वाले असर पर गौर किया जा सके. यह अपनी तरह का पहला प्रयास है और इसके लिए खास तैयारियां भी की गई हैं.

Man has been dreaming of establishing settlements on the Moon and Mars for a long time. Scientists are also continuously engaged in experiments to realize this dream.