scorecardresearch

Mangalyaan Mission: कैसे की गई थी मंगल मिशन की तैयारी, कितना था बजट

मंगल मिशन भारत का सबसे लंबी दूरी का मिशन था. 67 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय कर मंगलयान लाल धरती तक पहुंचा. ऐसे में भारत के जरिए दूसरे देश भी अंतरिक्ष में कदम रखने की महत्वाकांक्षा पूरी कर सकते हैं. भारत इस लिहाज से भी ज्यादा उपयुक्त है क्योंकि इसके मिशन पर आने वाला खर्च काफी कम होता है.

Mars mission was the longest distance mission of India. Mangalyaan reached the Red Earth after covering a distance of 67 crore kilometres. In such a situation, through India, other countries can also fulfill their ambition of stepping into space.