धरती को महफूज बनाने के मिशन के पहले पड़ाव को कामयाबी के साथ पार कर लिया गया. नासा का सैटेलाइट अंतरिक्ष में घूम रहे एस्टेरॉयड से तय वक्त पर टकरा गया. इस टक्कर से एस्टेरॉयड को भटकाने की कोशिश की गई. नासा अब टकराव के बाद एस्टेरॉयड की कक्षा में बदलाव की स्टडी कर रहा है. इस मिशन की कामयाबी पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं, क्योंकि इसी मिशन से धरती की हिफाजत का रास्ता निकलेगा.
The Double Asteroid Redirection Test (DART) mission crashed on an asteroid to test a defence mechanism to save the earth from asteroids.