scorecardresearch

अग्नि -5 की जद में पूरा चीन और पाकिस्तान, जानिए इस मिसाइल की खूबियां

बेहद अचूक और सटीक निशाना, आवाज की गति से 24 गुना तेज रफ्तार, 5 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक मार करने की क्षमता- ये वो बातें हैं जो स्वदेशी मिसाइल अग्नि-5 को बेमिसाल बनाती हैं. कल शाम 7 बजकर 50 मिनट पर ओडिशा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि सीरीज की इस सबसे खास मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. अग्नि 5 सतह से सतह पर वार करने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है यानी चीन और पाकिस्तान तक आसानी से ये मार कर सकती है.

nuclear-capable Agni-5 missile with 5000 km range successfully launched from APJ Abdul Kalam Island. Agni 5, a surface ballistic missile capable of striking targets at ranges up to 5,000 kilometers. Watch the video to know more.