scorecardresearch

Mission Gaganyaan: अंतरिक्ष में ISRO के पहले मानव मिशन 'गगनयान' की कैसी चल रही तैयारियां, जानिए

अगर अंतरिक्ष(Space) में अपना स्पेसक्राफ्ट(Spacecraft) भेजना अपने आप में बेहद मुश्किल है तो अंतरिक्ष यान में इंसानों को भेजना उससे भी बड़ी चुनौती है. और इसी चुनौती पर खरा उतरने की कवायद है भारत का मिशन गगनयान. कैबिनेट मीटिंग(Cabinet Meeting) में इसरो(ISRO) के मिशन गगनयान(Mission Gaganyaan) को विस्तार दिया गया है. अब अंतरिक्ष में भारत का स्टेशन बनाने का अभियान भी मिशन गगनयान का ही हिस्सा होगा. इसके साथ ही मिशन गगनयान के बजट(Gaganyaan Mission budget) को भी दोगुना कर दिया गया है.