Proba-3 Mission: किसी भी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित करनेे के लिए इसरो दुनिया भर की स्पेस एजेंसियों की पहली पसंद बन गया है. आज इसरो का PSLV रॉकेट, यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के प्रोबा 3 मिशन को लॉन्च करेगा. प्रोबा 3 को अंतरिक्ष में ऐसी कक्षा में स्थापित करना है. जहां सैटेलाइट को पहुंचाना सिर्फ काबिल और अनुभवी स्पेस एजेंसी के ही बस की बात है... देखिए ये रिपोर्ट.