scorecardresearch

Lead-Free Material: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के रिसर्चर्स ने तैयार किया लेड फ्री मैटेरियल, बचेगी बेकार हो रही एनर्जी

इलेक्ट्रोनिक सामानों में इस्तेमाल होनेवाले लेड को निपटाना करना पूरी दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. क्योंकि ये जीवन के लिए बेहद खतरनाक भी है. इसकी जगह अब एक ऐसा लेड फ्री मैटेरियल ले सकता है, जिसका निर्माण भारतीय रिसर्चर्स ने किया है. पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के रिसर्चर्स ने एक ऐसा लेड फ्री मटेरियल तैयार किया है जो बेकार हो रही एनर्जी को बचाएगा. इस एनर्जी को दोबारा उपयोग किया जा सकता है. 2020 में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था और मई 2022 में यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ.

Disposal of lead used in electronic goods has become a big challenge for the whole world. Because it is also very dangerous for life. Its place can now be taken by a lead free material, which has been manufactured by Indian researchers.