scorecardresearch

SpaceX Mission: स्पेस-X ने लॉन्च किया फ्रेम-2 मिशन, नए रास्ते पर निकले 4 अंतरिक्ष यात्री, जानिए मस्क के इस मिशन के बारे में सब कुछ

स्पेसएक्स ने अपने नए मिशन 'फ्रेम टू' के तहत चार अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा है। यह पहली बार है जब स्पेसएक्स का मानव अंतरिक्ष यान पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर से परिक्रमा करेगा। इस 3-5 दिन के मिशन में 22 वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे। यह स्पेसएक्स की छठी निजी अंतरिक्ष यात्रा है जिसमें कोई सरकारी सहायता नहीं ली गई है।