इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पृथ्वी से 403 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित यह स्टेशन 28,163 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पृथ्वी का चक्कर लगाता है. यहां एस्ट्रोनॉट्स 24 घंटे में 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखते हैं. इस अद्भुत संरचना में अमेरिका, रूस, जापान और यूरोप के प्रयोगशाला मॉड्यूल शामिल हैं, जहां वैज्ञानिक शून्य गुरुत्वाकर्षण में महत्वपूर्ण प्रयोग करते हैं.