Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द ही धरती पर वापस लौटने वाली हैं. NASA ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय समय के मुताबिक सुनीता 19 मार्च को सुबह 3.30 बजे धरती पर वापस लौटेंगी. यानी सुनीता की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर वापसी तो तय हो गई है, लेकिन अपनी जिदंगी के 9 महीने किस तरह गुजारे वो जानना भी अहम है. क्योंकि इस दौरान उनकी कई तस्वीरें आई, कभी उन्होंने अंतरिक्ष में सैंटा कैप में देखा गया, तो कभी हाथ में माइक ले एक रिपोर्टर की जानकारी देता.