scorecardresearch

ISRO: भारत को मिलेगा नया स्पेस सेंटर, पीएम मोदी ने थुथुकुड़ी जिले में रखी नींव

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो को जल्द ही दूसरा स्पेसपोर्ट मिलने वाला है. फिलहाल ISRO का पहला अंतरिक्ष केंद्र सतीश धवन स्पेस सेंटर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्थित है. जहां से छोटे बड़े सभी तरह के सैटेलाइट लॉन्च किए जाते हैं. लेकिन नए स्पेस सेंटर के बनने के बाद श्रीहरिकोटा के साथ साथ कुलसेकरपट्टिनम स्पेस सेंटर से भी सैटेलाइट लॉन्च किए जा सकेंगे.

The new spaceport will cover an area of ​​2,000 acres. It is closer to the equator than Sriharikota. After the launch of the rocket, the satellite will not have to make many rounds of the Earth to send it into its orbit.