इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद दो रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस वॉक किया.3 मई को किए गए स्पेस वॉक के दौरान दोनों रूसी एस्ट्रोनॉट ने 7 घंटे से ज्यादा का वक्त स्पेस स्टेशन के बाहर बिताया.इस स्पेसवॉक का मकसद एक रेडिएटर औऱ एक एक्सपेरिमेंट मॉ़ड्यूल को स्थानान्तरित करना था..ये पूरा टास्क चार स्पेस वॉक में किया जाना था. तीन पूरे हो चुके हैं.अब बाकी बचे काम के लिए दोनों अंतरिक्ष यात्री एक हफ्ते बाद 12 मई को एक बार फिर स्पेस वॉक पर निकलेंगे.
Two Russian astronauts present in the International Space Station performed a space walk. During the space walk carried out on May 3, both Russian astronauts spent more than 7 hours outside the space station. The purpose of this spacewalk was to install a radiator and an experiment module. Had to transfer. Watch the video to know more.