पश्चिम बंगाल के सिंगूर के दीप चक्रवर्ती का शौक आज उनकी पहचान बन गया है. दीप चक्रवर्ती वनस्पति विज्ञान के छात्र हैं और दीप ने अब तक क्रॉस ब्रीडिंग के जरिए जवा कुसुम यानी गुड़हल की 30 नई प्रजातियां विकसित की हैं. इंटरनेशनेटिनल हिबिस्कस सोसायटी ने अब तक दीप की विकसित 12 प्रजातियों को रजिस्टर कर लिया है. सिर्फ यही नहीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दीप का नाम दर्ज हो चुका है और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. देखें पूरी खबर.
A 20-year-old Botany student from West Bengal's Singur has developed 30 new species of hibiscus through cross-breeding. The International Hibiscus Society has so far registered 12 species developed by Deep Chakraborty. Watch this video to know more.