scorecardresearch

ISS News: अंतरिक्ष में कैसा है Space Station, वहां कितना बड़ा होता है रात और दिन, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन किस तरह का होता है और यहां सूर्योदय व सूर्यास्त किस तरीके का होता है. इसके बारे में विषेज्ञषों ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वहां पर दिन और सात में कई बदलाव आते हैं. यहां सिर्फ डेढ़ घंटे में सनराइज देखा, तो डेढ़ डेढ़ घंटे में वो सनसेट देखते रहते हैं, तो ये एक बहुत इंटरेस्टिंग होता है और पूरा धरती उनके निगाहों के सामने नीचे गुजरती हुई दिखती है.