जिसने 26 नवंबर 2008 को देश को नासूर जख्म दिया, जिसने मुंबई को आतंक की आग से झुलसाने की कोशिश की, जिसने मुंबईकरों की रफ्तार को थामने का नाकाम प्रयास किया उसके गुनाहों के हिसाब का वक्त आ गया है. हम बात कर रहे हैं तहव्वुर राणा की जिसे उसके जुर्म का हिसाब लेने के लिए भारत लाया जा चुका है. आज के हमारे सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.
26 नंवबर 2008 को पाकिस्तान में बैठे अमन के दुश्मनों ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को निशाना बनाने के लिए एक खौफनाक आतंकी साजिश रची. इन हमलों में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग घायल हो गये. मुंबई को दहलाने वाली साजिश में शामिल था पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा.. राणा ने पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के साथ मिलकर एक ऐसी साजिश रची जिसने मुंबई को ऐसे जख्म दिए जिसका दर्द अब तक महसूस किया जाता है नैट लेकिन 17 साल बाद अब बारी इंसाफ की है. क्योंकि तहव्वुर राणा को अब अमेरिका से भारत लाया जा रहा है.
जयपुर में सोमवार की रात एक ऐसा खौफनाक हादसा हुआ जिससे आज पुरा जयपुर सुलग उठा. कल रात एक कार चालक ने शराब के नशे में सड़कों पर कोहराम मचाते हुए कई लोगों को बेरहमी से कुचल दिया.. हालांकि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इस घटना में मारे गये लोगों के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हमारे आज के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे.
मध्य प्रदेश के दमोह में एक गैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर अपनी फर्जी डिग्रियों के सहारे न केवल एक अस्पताल में प्रैक्टिस करता रहा बल्कि वो वहां बेधड़क होकर मरीजों का ऑपरेशन भी कर रहा था. आज हमारे सात बजे सात सवाल इसी फर्जी डॉक्टर के गोरखधंधे के ईर्द गिर्द रहेंगे और हमारा पहला सवाल है कि दमोह में फर्जी डॉक्टर की कैसे खुली पोल?
संसद के बजट सत्र का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही. जिसके चलते बार-बार उसे स्थगित करनी पड़ी. दरअसल दोनों सदनों में विपक्षी सांसद वक्फ बिल के मुद्दे पर हंगामा करते रहे. तो सत्ता पक्ष के सांसद सोनिया गांधी की एक टिप्पणी को लेकर ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की. इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के करीब 5 मिनट के अंदर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह विपक्ष के सांसद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. भारत पर अमेरिका के टैरिफ के मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वो इस मुद्दे पर बयान की मांग कर रहे थे.और सरकार के जवाब नहीं देने को लेकर अपना विरोध जताते नजर आए. लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई. लेकिन बंगाल में 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द होने के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच ही स्पीकर ओम बिरला ने बजट सत्र के दौरान सदन में हुए कामकाज का लेखा जोखा रखा.
लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया गया. जिस पर सदन में चर्चा जारी है. दोपहर 12 बजे बिल पेश होने के बाद चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया है. हालांकि सरकार की तरफ से इसे बढ़ाने की बात भी कही गई. जाहिर है चर्चा के बाद वोटिंग होगी. हमारा पहला सवाल है. लोकसभा में वक्फ बिल के पक्ष में सरकार की क्या दलीलें हैं?
वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. विपक्ष इस बिल को मुस्लिमों के खिलाफ बताकर बीजेपी पर हमला कर रही है तो सरकार इस बिल को गरीब मुस्लिमों के हक में बता रही है. ऐसे में हमारा पहला सवाल है क्या है वक्फ संशोधन बिल?
आज बात नेपाल की जहां राजशाही बहाली की मांग जोर पकड़ती नजर आ रही है. इसके साथ ही फिर से नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग भी जोरशोर से की जा रही है. शुक्रवार को इस मांग को लेकर राजधानी काठमांडू में भीषण प्रदर्शन हुआ था. जिसने बाद में हिंसक रूप भी ले लिया. ऐसे में सातों सवाल इसी से जुड़े होंगे.
ग्वालियर में एक रहस्यमयी महिला के देखे जाने की बात तो आपको हमने बताई ही थी. जिसको लेकर लोग दहशत में आ गए. इस महिला जिस तरह वायरल वीडियो में नजर आई. उसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वो विचित्र लबादे से अपने शरीर को ढकी दिखी थी. लिहाजा इस मामले को लेकर आज का हमारा पहला सवाल है कि- क्या ग्वालियर की गलियों में दिखी रहस्यमयी 'स्त्री' का पता चला?