आज संसद में वो हो गया जिनकी उम्मीद जनता के चुने हुए नुमाइंदों से कतई नहीं की जाती है. संसद के गौरवशाली इतिहास में आज उस वक्त दाग लग गया जब संसद परिसर में सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. और इस झड़प में दो सांसद घायल हो गये. ऐसे में हमारे आजे के सातों सवाल इसी मुद्दे से जुड़े होंगे