scorecardresearch

Inflation: सीएनजी के दाम भी हुए बेलगाम! आखिर रसोई गैस तक कैसे पहुंची महंगाई की आग ?

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से लोग पहले से ही परेशान थे. पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल भी सैंकड़ा लगाने को तैयार है. तेल तो जेब जला ही रहा था, अब गैस की कीमतें भी आग लगा रही हैं. एक बार फिर से रसोई में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं.लोग सोच रहे हैं कि आखिर बढ़ती कीमतों का ये ग्राफ कहां जा कर थमेगा. ऐसे में आज के सात सवाल मंहगाई से ही जुड़े हैं.

After petrol and diesel, now gas prices have also become expensive. Due to this, the burden on the kitchen has increased on the public. People are wondering where will this graph of rising prices stop. Watch the video to know more.