दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन रह गये हैं लिहाजा दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में आज के हमारे सातों सवाल इसी मुद्दे पर होंगे. लेकिन सबसे पहले बात. दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की. दरअसल आरोपी ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विधानसभा चुनावों में मुस्तफाबाद से टिकट देने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है.