scorecardresearch

पकड़े गए आतंकी ने दुनिया के सामने खोली Pakistan की पोल, देखें कैमरे पर आतंकवादी का कबूलनामा

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान जिंदा गिरफ्तार हुआ आतंकी अली बाबर ने दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. 18 सितंबर को भारतीय सेना ने एक सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसमें 6 घुसपैठियों के साथ एनकाउंटर हुआ था. चार दूसरी तरफ भागने में कामयाब हो गए , एक को ढेर कर दिया गया जबकि दूसरे घुसपैठिये को पकड़ लिया गया. पकड़े गए आतंकवादी अली बाबर की उम्र 19 साल है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है. बाबर ने बताया कि उसे आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने तीन महीने की ट्रेनिंग दी. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Ali Babar, the Pakistani terrorist who surrendered before the Indian Army has revealed that he is a member of the Lashkar-e-Taiba. Babar surrendered during an encounter in Jammu and Kashmir's Uri sector on Monday. Watch this report to know about the revelations terrorist made.