scorecardresearch

क्या चुनावी माहौल में मुद्दे से भटक रही हैं पार्टियां, देखें 7 बजे 7 सवाल

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावी पारा चरम पर है. हर पार्टी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है. चुनावी माहौल में एक बार फिर से जिन्ना का जिन्न सिर चढ़कर बोल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा. सीएम योगी ने लिखा वे 'जिन्ना' के उपासक है, हम 'सरदार पटेल' के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं. आखिर चुनाव आते ही जिन्ना का जिन्न बाहर क्यों निकल आता है. क्या राजनीतिक पार्टियां अपने मूल मुद्दों से भटक जाती है. दलबदल का विरोध करने वाले भी तोड़ने जोड़ने में जुट जाते हैं. दागियों को टिकट दिया जाता है. ऐसे में हमारे आज के सात सवाल इसी मुद्दे पर होंगे. देखें 7 बजे 7 सवाल.

Assembly elections are going to be held in five states of the country. The election season is at its peak. Every party is claiming victory. Once again Jinnah's genie is speaking loudly in the election environment. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath targeted the opposition by tweeting. CM Yogi wrote that he is a worshiper of 'Jinnah', we are the priest of 'Sardar Patel'. Pakistan is dear to them, we sacrifice our lives on Maa Bharati. After all, why does Jinnah's genie come out as soon as elections come? Do political parties deviate from their core issues? Those who oppose defection also get involved in breaking up. The tainted are given tickets. In such a situation, today's seven questions will be on this issue. View 7 questions at 7 pm.